बिहार

संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमान जी की नगर भ्रमण यात्रा मैं उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

फुलवारी शरीफ, अजित . संगत पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय राम कथा हनुमत सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा स्थापना एवं यज्ञ पूर्णाहुति के धार्मिक आयोजन के तहत तीसरे दिन हनुमान जी की प्रतिमा स्वरूप कैलेंडर और भव्य रथ धवजा हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा नगर भवन पर निकला. संगत पर से निकाल कर टमटम पड़ाव चौराहा शहीद भगत सिंह चौक चुनौती कुआं सदर बाजार चौराहा पर पेठिया बाजार पुरानी भट्टी मोर होकर वापस मंदिर में पहुंचा जहां लोगों मैं जय श्री राम बजरंगबली के जयकारे लगाए. नागर भ्रमण शोभा यात्रा में सुरक्षा के चार चौबंद व्यवस्था किया गया था.

Advertisements
Ad 1

फुलवारी शरीफ मशहूद हैदरी जानीपुर थाना अध्यक्ष बलबीर सिंह बेउर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव दलबल के साथ भारी संख्या में महिला पुलिस फोर्स के साए में हनुमान जी को नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान नगर भ्रमण कर रहे शोभा यात्रा पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालुओं को देखते हुए भारी संख्या में महिला पुलिस फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. लहर लहर लहराई रे झंडा बजरंगबली के और अन्य भक्ति गीतों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा. देर शाम राम भक्त कथा प्रवचन सुनने वहां जमा हुए. नगर भ्रमण शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने पर पूजा समिति ने थाना अध्यक्ष फुलवारी शरीफ मसूद अहमद हैदरी को अनवस्त्रम देखकर सम्मानित भी किया

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: