फुलवारीशरीफ, अजित। राष्ट्रीय जनता दल के नव निर्वाचित फतुहा विधायक प्रोफेसर डॉ. रामानंद यादव को जीत की शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. लोग उनके फ्लैट पर पहुंचकर तथा मोबाइल से कॉल कर फूलमाला, गुलदस्ता और मिठाई के साथ बधाई दे रहे हैं।
संपतचक के सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार यादव अपने परिवार और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे. वहीं समर्थकों के साथ फुलवारी शरीफ प्रखंड के पूर्व प्रमुख विनोद यादव, बिहार राजद नेता शशि यादव, कुरथौल पंचायत के पूर्व उपमुखिया अरविंद कुमार, सीपीआई नेता गुड्डू यादव, राजद नेता शैलेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार, अजीत यादव, रामाशंकर यादव सहित कई लोग पहुंचे। सभी ने प्रोफेसर डॉ. रामानंद यादव को फूलमाला पहनाकर, गुलदस्ता और मिठाइयां भेंट कर भव्य स्वागत किया. विधायक की जीत पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।
