बिहार

रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी की साप्ताहिक बैठक संपन्न

Advertisements
Ad 5

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी की साप्ताहिक बैठक एल. बिन बैंक्वेट हॉल, पटना सिटी में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सत्र 2026–27 के लिए अध्यक्ष पद पर रो पंकज किशोर सिंह तथा सचिव पद पर रो रव्यांशु प्रीत का निर्विरोध चयन किया गया।

Advertisements
Ad 1

बैठक में अध्यक्ष रो डॉ. ब्रिज मोहन प्रसाद, सचिव रो विष्णु झुनझुनवाला, रो रवि शंकर प्रीत, पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार यादव, रो राज कुमार राजन, रो अरविंद कुमार, रो डॉ. अजय प्रकाश, रो रितेश यादव, रो कवि सैनी, रो बिनोद कुमार मिश्रा, जगन्नाथ कुमार सहित सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष रो राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी सत्र के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: