बिहार

स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहकर जीवनशैली को नियमित रखें, मधुमेह से बचें

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। विश्व मधुमेह दिवस (14 नवम्बर) के मौके पर मेदांता हॉस्पिटल, पटना के डॉ. अंशुमन कुमार ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और संतुलित जीवनशैली अपनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत में मधुमेह के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए समय पर जागरूकता बेहद जरूरी है।

Advertisements
Ad 1

डॉ. अंशुमन ने बताया कि स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, तनावमुक्त जीवन और फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक से परहेज मधुमेह से बचाव के मुख्य उपाय हैं. उन्होंने कहा कि वजन नियंत्रण में रखें, धूम्रपान व शराब से दूर रहें और पर्याप्त नींद लें। उन्होंने बताया कि अगर बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, वजन कम होना या घाव का जल्दी न भरना जैसे लक्षण हों तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. इस वर्ष का थीम है—‘सबको मधुमेह का इलाज मिलना चाहिए’. डॉ. अंशुमन ने कहा कि नियमित जांच और समय पर दवा लेकर मरीज पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी सकता है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: