अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड के चर्चित विद्यालयों में मध्य-सह- माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए बिहार सरकार द्वारा राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसे लेकर विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के लोग भी गौरवान्वित हैं। इसी को लेकर आज दिनांक 8 सितम्बर 2025 सोमवार को दिन के करीब 11 बजे विद्यालय परिसर में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की और कहा कि विद्यालय को उन्नति के शिखर तक पहुंचने में इन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि उनके अकेले यह सब संभव नहीं था,इसका श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकगण सहित समाज के लोगों को भी जाता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों की भी अहम भूमिका बताई जिनके प्रयास से आज यह सम्मान मिल पाया है। वे जब बोल रहे थे तो उपस्थित बच्चों ने तालियां बजाकर अपने प्रधानाचार्य का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में मीना देवी,रेमंत कुमार, वंदना कुमारी, आशीष कुमार राम, सत्येंद्रकांत ठाकुर, रमेश कुमार उरांव, कविता कुमारी, पार्वती पंडित, अरविंद कुमार, विद्यानंद पासवान, शशांक कुमार, श्यामपाल सिंह, मुकेश कुमार, मीनाक्षी आनंद, मनोज कुमार,चंदन कुमार,श्वेता कुमारी अग्रवाल एवं सुनील कुमार कश्यप के अलावे मीडिया कर्मी में लड्डू भगत,संजीव यादव,अजीत यादव,रंजीत ठाकुर, बबलू सिंह आदि शामिल थे।
