पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बोरिंग रोड चौराहा स्थित चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लावारिश हालत में मिला मोबाइल सौंपा गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल की जांच की और विभिन्न माध्यमों से उसके वास्तविक स्वामी से संपर्क स्थापित किया। सत्यापन एवं विधिवत जांच-पड़ताल के बाद मोबाइल उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया।
