उत्तरप्रदेश

रितेश कुमार सिंह का IIT कानपुर में पीएचडी में चयन

Advertisements
Ad 5

बलिया, संजय कुमार तिवारी : मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जिगनी,पोस्ट बड़ागांव निवासी रितेश कुमार सिंह पुत्र उमेश कांत सिंह का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (DoMS) में पीएचडी प्रोग्राम के लिए हुआ है।यह पूरे जिले और क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।

Advertisements
Ad 1

रितेश की प्रारंभिक शिक्षा कुंवर कॉन्वेंट स्कूल,सहतवार से हुई इसके बाद उन्होंने कक्षा 12वीं सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा बलिया से पूरी की।स्नातक (B.Com) की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर (M.Com) की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से की।उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 में यंग प्रोफेशनल के रूप में 6 महीने कार्य किया और UGC-NET JRF परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।रितेश इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, माता-पिता,बड़े पापा-बड़ी मम्मी और बड़े भाइयों को देते हैं।उनका सपना भविष्य में प्रोफेसर बनने का है।इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और बड़े भाइयों मे प्रवीण सिंह, नवीन सिंह,संजीव सिंह,अजीत सिंह,रिंकू सिंह,राहुल सिंह तथा मनीष सिंह ‘अप्पू’ ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी

error: