बिहार

रोहतगी पटना महिला मंडल का 10 दिवसीय समर कैंप संपन्न

Advertisements
Ad 5

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) बच्चों को हुनरमंद वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन. कार्यक्रम लल्लू बाबू का कुँचा स्थित रोहतगी कुंदन कन्या बुनियादी विद्यालय में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वार्ड पार्षद मनोज कुमार उर्फ़ मुन्ना जायसवाल, युवा समाजसेवी शशांत शेखर, डॉ. विनोद कुमार अवस्थी, अध्यक्ष मंजु रोहतगी, सचिव नताशा रोहतगी, संस्थापिका सदस्य डॉ. सरिता रोहतगी व संस्थापिका सदस्य डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. शशि रोहतगी ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। वहीं महिला थाना में पदास्थापित महिला पुलिस पदाधिकारी निधि झा और सोनल छाया ने महिलाओं के सेफ्टी और साइबर अपराधियों से निपटने और बचने का मार्ग प्रशस्त किया. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है सदैव आपके साथ है।

Advertisements
Ad 1

वहीं बच्चों व महिलाओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का आगत अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया. मेहंदी, आर्ट एवं क्राफ्ट, पेंटिंग तथा सिलाई आदि की प्रदर्शनी देखकर सभी ने बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. वहीं बच्चों ने डांस, यूसीमास अबेकस, योगा की प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं ज़ब ब्यूटीशियन के बच्चों ने रैम्प पर कैटवॉक किया तो तालियां बजने लगी। वही स्वप्निल रोहतगी, मीनू रस्तोगी, रीता रस्तोगी को समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. मंच संचालन शिल्पी रोहतगी, शम्मी रोहतगी ने संयुक्त रूप से किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नताशा रोहतगी ने किया.

अतिथियों ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों, शिक्षकों एवं बच्चों को पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आरती रोहतगी, शालिनी रोहतगी, इति रोहतगी, राधा रोहतगी, मालिनी रोहतगी, निभा रोहतगी, खुशबू रोहतगी, सारिका रोहतगी, पूनम अग्रवाल, मोना रोहतगी, मीना रोहतगी, प्रज्ञा रोहतगी, पायल रोहतगी, हर्षिता रस्तोगी, अमित सिंह, ममता कुमारी, शीला रोहतगी, अरुणा रोहतगी आदि उपस्थित थीं।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: