बिहार

गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल का NQAS असेसमेंट, सुधार के लिए बनाई गई कार्य योजना

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) स्टेट NQAS मेंटर और नेशनल असेसर विजय झा (अस्पताल प्रबंधक, सदर अस्पताल सीतामढ़ी) द्वारा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना सिटी का असेसमेंट किया गया। इस दौरान अस्पताल की कार्यशैली का विस्तृत निरीक्षण किया गया और 20 विभागों में मौजूद कमियों एवं सुधार के क्षेत्रों (गैप/एरिया ऑफ इम्प्रूवमेंट) को चिन्हित किया गया। लेबर रूम, लेबर ओटी, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, ब्लड बैंक, एसएनसीयू, पैथोलॉजिकल लैब, ऑक्सीलियरी सर्विस, जनरल एडमिन, इमरजेंसी, फार्मेसी में सुधार की आवश्यकता हैं। प्रथम चरण में फरवरी 2025 तक उपर्युक्त विभागों के लिए NQAS सर्टिफिकेशन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

Advertisements
Ad 1

इस मौके पर मुख्य रूप से अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नरेश कुमार चौधरी, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. उमा शंकर, डॉ. निशा, डॉ. अमित कुमार, अस्पताल प्रबंधक शब्बीर ख़ान, नर्सिंग ऑफिसर बीभा कुमारी, सविता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, तनवीर अहमद, लैब टेक्नीशियन निशी एनल, पुष्पा कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य से दीपिका राणा, अनामिका भारद्वाज, बीना कुमारी उपस्थित थे।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: