बिहार

परसा बाजार इलाके में मैरिज हॉल के पास पार्किंग विवाद में गोली लगने से घायल युवक की स्थिति चिंताजनक

फुलवारी शरीफ, अजित यादव। सोमवार की रात बारात समारोह के दौरान पार्किंग विवाद में मैरिज हॉल के पास हुई गोलीबारी में घायल युवक सुधांशु की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. उसकी गंभीर हालत में पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है की पार्किंग विवाद के दौरान उसे नजदीक से पेट में गोली लगी थी जिसके बाद उसका पेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल युवक सुधांशु कुमार के पिता संजय कुमार का मीठापुर के दो पुलवा के पास पेट्रोल पंप है,सुधांशु उनका इकलौता बेटा बताया जाता है. इस मामले में परसा बाजार थाना में संजय कुमार की आवेदन पर गोलीबारी करने के आरोपित पुनपुन प्रखंड प्रमुख के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

वही बारात में शामिल कुछ लोगों की माने तो पेट्रोल पंप मालिक संजय कुमार के पुत्र सुधांशु अपने दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी पुनपुन प्रखंड प्रमुख पति शैलेश कुमार के मैरिज हॉल परिसर में लगा दिया था जहां से हटाने को लेकर विवाद हो गया. उस गाड़ी में वहां पार्टी चल रही थी जिसका विरोध करते हुए गाड़ी वहां से हटाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया. बताया जाता है कि सुधांशु अपने साथियों के साथ वहां से वापस शादी समारोह में लौट गया और उसके बाद दोबारा वहां जाकर झगड़ा करने लगा जिसके प्रतिशोध में गोलीबारी हो गई. गोली बिल्कुल नजदीक से उसके पेट में लगी है जिससे उसके पेट की आंते भी क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल पटना के निजी अस्पताल में वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

Advertisements
Ad 1

परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि पार्किंग विवाद में हुई गोलीबारी में घायल सुधांशु की हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस के छाणबीन में पता चला है की सुधांशु कुमार अपने दोस्तों के साथ पुनपुन प्रखंड प्रमुख पति शैलेश के मैरिज हॉल परिसर में गाड़ी खड़ा किए हुए था जिसको हटाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. पार्किंग में गाड़ी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद में गोली चल गई.इस मामले में घायल सुधांशु के पिता संजय कुमार के आवेदन पर थाना में पुनपुन प्रखंड के प्रमुख के पति शैलेश कुमार पटेल उनका भांजा अभिषेक कुमार एवं एक अन्य मुकेश कुमार को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: