उत्तरी बिहार के बड़े नाम स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे है राकेश रौशन।इन्होंने इंजीनियरिंग व पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वर्गीय रामविलास पासवान के चुनाव में और अब चिराग पासवान के हाजीपुर चुनाव में अहम भूमिका में थे राकेश रौशन।आप को बताते चले कि राकेश रौशन छात्र जीवन से ही लोजपा से जुड़े रहे है।
लोजपा के ITCELL के संथापक भी रहे है राकेश और राम विलास पासवान ने दी थी अहम ज़िम्मेवारी। 5000 से अधिक लोगो को आईटीसेल से जोड़ा था राकेश रौशन ने।हाजीपुर लोकसभा के अन्तर्गत 2020 में राघोपुर विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ 25 हजार मत पा कर प्रदेश में अपनी पहचान बनाये थे राकेश रौशन।गठबंधन की राजनीत के कारण पार्टी से प्रत्याशी रहे दर्जनों प्रत्याशियों ने पहले भी लोजपा R से इस्तीफ़ा दिया है।तिरहुत विधान परिषद उप चुनाव में प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे है राकेश रौशन। 28000 स्नातक का फॉर्म जमा कर चुके है राकेश रौशन के इस्तीफ़े के बाद उनका चुनाव लड़ना बिलकुल तय हो गया है।जेडीयू आरजेडी और राकेश रौशन लोजपा R के पूर्व नेता के बीच दिलचस्प लड़ाई होना तय।इन्होंने इस्तीफा का सूचना मीडिया को दिया