क्राइमबिहार

अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला

पटना : पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक में अपराधियों ने रविवार की सुबह एक युवक को गोलियों से भून डाला। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने मृतक युवक की पहचान गोपालपुर थाना के श्रीपतपुर निवासी विकास कुमार के रूप में की है।

Advertisements
Ad 1

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद किए हैं। घटना की पुष्टि करते हुए गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगाल रही है। पुलिस द्वारा अपराधियों के पहचान के लिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया जा रहा है। गौरीचक थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: