पटना, न्यूज़ क्राइम 24। बिहार में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दे कि इसी कारण बिहार में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अब विद्यालय का समय 10:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक स्कूलों में कक्षाएं आयोजित नहीं की जायेंगी। मतलब सभी स्कूलों में भी 10:30 से पहले बच्चों को छुट्टी देनी होगी।
पटना के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दसवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधि 10:30 से 4:00 बजे तक प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी का यह मानना है कि यह निर्देश 26 अप्रैल से प्रभाव से जारी हो जाएगा जो 30 अप्रैल तक रहेगा। पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना के सभी विद्यालयों पर यह कानून लागू करने का निर्देश जारी किया है।