बिहार

नवरात्री पूजा को लेकर महत्पूर्ण बैठक का आयोजन

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज गायघाट दुर्गा स्थान के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा के नवरात्री पूजन भव्य रूप से मनाए जाने के लिए मंदिर के सचिव विजय कुमार के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा की भव्य व विधि विधान से पूजा , मंदिर का आलौकिक श्रृंगार , लाइटिंग व सजावट , ढाक, महाआरती, हवन व नौ कन्या पूजन के साथ साथ भंडारा का निर्णय बैठक में लिया गया।

Advertisements
Ad 1

इस बैठक में मंदिर के पदाधिकारी सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार गोल्डन, पूजा प्रभारी अमित कुमार ,अंजीत शर्मा, संगत पंगत प्रभारी दीपक कुमार उर्फ बबलु , कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद, विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी , सक्रिय पदाधिकारी श्याम बाबू मेहता,अनिल कुमार ,अभय कुमार, छोटू माली ,नितीन कुमार, शशि कुमार, गोलू कुमार व भानु बाबा मौजुद थे। सभी पदाधिकारी ,सक्रिय सदस्य व मुख्य कार्यकर्ता द्वारा पूजा को सफल बनाने हेतुअपने अपने विचार रखे व नवरात्रि पूजन के समय सफल आयोजन हेतु एवम भक्तो की उचित व्यवस्था हेतु तन मन से सेवा करने के लिए अपनी सहमती दी।

Related posts

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

error: