बिहारराजनितिक

लालू यादव के परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

पटना(न्यूज क्राइम 24): ईडी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। ये मामला लैंड फॉर जॉब केस से जुड़ा हुआ है। ये संपत्तियां दिल्ली और गाजियाबाद में थी, जिन्हें जब्त किया गया है। इस मामले में राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी पहले से ही जांच का सामना कर रहे हैं. अभी हाल ही में CBI ने तीनों के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर किया था।

लालू प्रसाद के परिवार का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले को एक बार फिर से उठाया गया है. सीबीआई पहले दो बार इस केस में जांच कर चुकी है और उसे कोई साक्ष्‍य नहीं मिला था. इसके बाद सीबीआई ने केस को बंद कर दिया था. फिर अब सीबीआई फिर इस मामले में पूछताछ कर क्‍या जानना चाह रही है।

Advertisements
Ad 2

बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी. इस मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं. आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था. भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन