अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा में वन विभाग के पदाधिकारी ने अवैध रूप से चलाए जा रहे आरा मील को लेकर दो स्थानों पर किये छापेमारी। दोनों स्थानों से छापेमारी दल को लौटना पड़ा खाली हाथ। अवैध संचालकों को छापेमारी की मिल गई थी सूचना, छापेमारी से पूर्व ही हटा लिया मशीन, छापेमारी से क्षेत्र के अवैध आरा मील संचालकों में हड़कंप मच गया है। इस बाबत वन क्षेत्र पदाधिकारी फारबिसगंज दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने लिखित आवेदन देकर कहां की फुलकाहा में अवैध रूप से आरा मील चल रहा है।
उसी आवेदन के आधार पर आज मंगलवार को टीम के साथ दो स्थानों पर छापेमारी किया गया। परंतु छापेमारी से पूर्व ही संचालकों ने मशीन को हटा लिया था, जिस कारण हम लोगों को कुछ भी हाथ नहीं लगा। उन्होंने कहा अगर किसी ने भी अवैध रूप से मील चलाने का प्रयास किया तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इस अभियान में वन परिसर पदाधिकारी रानीगंज प्रदीप सिंह, वन उपपरिसर पदाधिकारी सुनील मरीक, पूनम कुमारी,कुंदन कुमार ,संतोष कुमार , फुलकाहा थाना के एएसआई रविंदर भारती एवं अन्य पुलिस बल शामिल थें।