पटनासिटी(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): घर को सजाने से लेकर वातावरण को शुद्ध करने के लिए आजकल बहुत से लोग पौधे लगाना पसंद करते हैं। घर में मौजूद कुछ चीजों को हम फालतू समझ कर फेंक देते हैं लेकिन वास्तव में ये चीजें बहुत काम की होती हैं। फिर चाहे कोई खाली प्लास्टिक की बोतल हो या फिर अन्य किसी चीज के खाली डिब्बे को गमले की तरह इस्तेमाल कर उसमे पौधे लगाकर सजाया जा सकता है।

‘मिशन ग्रीन पटना’ को लेकर नमस्कारम भारत का नारा ‘सांसे हो रही हैं कम, आइए पौधा लगाएं हम’ के तहत लोगों और स्कूली बच्चों को अपने घर पर पड़े फालतू चीज़ों से गमला बनाकर उसमे पौधा लगाकर उसे देखभाल करने के लिये प्रेरित कर रहे है। ऐसे में हाजीगंज स्थित अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने घर से खाली प्लास्टिक की बोतल तो कोई खाली डिब्बे को विभिन्न तरह से सजाकर पॉट बनाकर लाया और सभी बच्चों ने उस गमले में मिट्टी और पानी डालकर पौधा लगाए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अमरेंद्र ठाकुर ने बताया की पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। वहीं स्कूल की शिक्षिका आभा ने बच्चों को पौधों की महत्ता को बताया और देखभाल करने को कहा। तो वहीं सिटी की कमान संभाल रही प्रीति पोद्दार ने कहा की पेड़ों को उखाड़ो मत पौधा को केवल निहारो। सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।