खगौल(अजीत यादव): पटना के खगौल थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।साथ ही पुलिस टीम को उनके पास से दो मोबाइल और एक ऑटो भी बरामद हुआ है।
सोमवार को खगौल थाना में दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव घीमन ने बताया कि मोतिहारी निवासी मोहम्मद समसुद्दीन अंसारी ने खगौल थाना में लूटपाट का मामला दर्ज कराया था। मोहम्मद शमसुद्दीन अंसारी ने बताया था कि जब वे रात्रि के समय ट्रेन से उतर कर रेलवे स्टेशन दानापुर में ऑटो पकड़ने पहुंचे तब उनसे ऑटो में बिठाकर खगौल लक के पास मोबाइल और पैसे जबरन लूट ले गए थे।
पुलिस ने जब इस मामले की अनुसंधान शुरू की तो ऑटो नंबर BR01PP/1741 के चालक एवं उनके दो साथियों द्वारा ऑटो में सवार दो व्यक्तियों से रात्रि के समय लूटपाट की घटना की गई थी।
पुलिस अनुसंधान में यह बातें सामने आई कि ऑटो में अनूप पांडे, छोटू कुमार एवं मोनू कुमार बैठा था और उन्हीं लोगों ने टैंपो सवार व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें सुनील कुमार के द्वारा अपना ऑटो घटना को अंजाम देने के लिए दिया गया था। पुलिस ने चारों लोगों को आर ओ बी के नीचे से लूटी गई मोबाइल और ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया है।