गया(अरुणजय प्रजापति): 29 वी वाहिनी एस०एस०बी० गया) के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर आज कोसी कंपनी एस०एस०बी० डुमरिया के कंपनी कमाण्डर इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार के नेतृत्व में आजद पब्लिक स्कूल के छात्रों व छात्राओं को परीक्षा पर चर्चा के संबंध में बताया साथ ही डुमरिया बाजार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों के व शिकक्षकों के साथ रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
previous post