बिहार

सुअरों में हुई अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टी, बिहार सरकार ने सुअरों को मारने का दिया आदेश

बेतिया(दीपक कुमार): बेतिया से है जहाँ भारत नेपाल सीमा पर स्थित सिकटा धांगड़ टोली के सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टी होने के बाद सरकार और पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है।भोपाल लैब से सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद जैसे ही सुअरों में बीमारी की पुष्टी हुई वैसे ही विभाग अलर्ट हो गया है और सरकार के आदेश पर सुअरों को ढूंढ ढूंढ कर मारने का काम शुरू कर दिया गया है।जिसके तहत पटना से पशुपालन विभाग की टीम सिकटा धांगड़ टोली पहुंची।

Advertisements
Ad 1

इस दौरान प्रखंड प्रशासन और सिकटा थाना के साथ साथ पशुपालन पदाधिकारी भी मौजूद थे। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अभी 25 सुअरों में इस बीमारी की पुष्टी हुई है लेकिन यह एक संक्रामक बीमारी है जो दूसरे सुअरों में भी फैल सकता है इसलिए यहाँ के सभी सुअरों को मारने का आदेश है।हालांकि अभी तक सिर्फ एक सुअर को ही मारा जा सका है जबकि अन्य सुअरों की तलाश की जा रही है।हालांकि जैसे ही टीम धांगड़ टोली पहुंची वैसे ही लोगो की भीड़ जमा हो गई लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: