बिहार

सुअरों में हुई अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टी, बिहार सरकार ने सुअरों को मारने का दिया आदेश

बेतिया(दीपक कुमार): बेतिया से है जहाँ भारत नेपाल सीमा पर स्थित सिकटा धांगड़ टोली के सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टी होने के बाद सरकार और पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है।भोपाल लैब से सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद जैसे ही सुअरों में बीमारी की पुष्टी हुई वैसे ही विभाग अलर्ट हो गया है और सरकार के आदेश पर सुअरों को ढूंढ ढूंढ कर मारने का काम शुरू कर दिया गया है।जिसके तहत पटना से पशुपालन विभाग की टीम सिकटा धांगड़ टोली पहुंची।

Advertisements
Ad 2

इस दौरान प्रखंड प्रशासन और सिकटा थाना के साथ साथ पशुपालन पदाधिकारी भी मौजूद थे। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अभी 25 सुअरों में इस बीमारी की पुष्टी हुई है लेकिन यह एक संक्रामक बीमारी है जो दूसरे सुअरों में भी फैल सकता है इसलिए यहाँ के सभी सुअरों को मारने का आदेश है।हालांकि अभी तक सिर्फ एक सुअर को ही मारा जा सका है जबकि अन्य सुअरों की तलाश की जा रही है।हालांकि जैसे ही टीम धांगड़ टोली पहुंची वैसे ही लोगो की भीड़ जमा हो गई लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर