ताजा खबरें

तोकी गाँव में सड़क में खड़े होकर सात युवतियां जबर्दस्ती वाहन चालको से मांग रही थी पैसे

Advertisements
Ad 5

इंदौरा(गगन लगोत्रा): अंतर्गत पड़ते इंदौरा टू डमटाल वाया कंदरोडी सड़क पर स्थित गाँव तोकी में सात अज्ञात युवातियों द्वारा सड़क के बीच खड़े होकर आने जाने वाले वाहन चालकों को रोककर जबरदस्ती डराकर पैसे एठने का मामला आया सामने आया है यह घटना आज सुबह करीब 7 से 9 बजे के बीच की है।जब एक स्थानीय व्यक्ति अपने निजी काम के लिए शेखुपुर गाँव से डमटाल की ओर जा रहा था ओर जब वह तोकी गाँव में वरुण देव नर्सरी के पास पहुंचा तो वहां अज्ञात युवातियों द्वारा नाका लगाकर लोगो से पैसों की मांग करते देखकर उक्त व्यक्ति को शक हुआ कि यह नाका पुलिस द्वारा लगाया गया नाका नही है।तभी उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पत्रकार को दी तो जब उनके पास जाकर पूछताछ करने की कोशिश की तो उन मे से एक युवती ने पत्रकार की बाइक चाबी बंद करके उससे भी पैसों की मांग की तो जब उनसे पूछा गया की आप किस बात के पैसे मांग रही है तो वह दुर्व्यवहार करने पर उतारू हो गई। ओर सातों युवतियां सिविल कपड़ों में थी और आते जाते लोगो से पैसे मांग रही थी और जो पैसे देने से मना कर रहा था तो यह उन लोगो से दुर्व्यवहार करने पर उतारू हो रही थी।जब इसने सख्ती से पूछताछ की तो यह एक ऑटो में सबार होकर कंदरोडी की तरफ चली गई और कुछ देर बाद फिर उन्होंने कंदरोडी रोड पर सुनसान जगह पर खड़े होकर आते जाते बाहन चालकों से जबर्दस्ती पैसे एठने शुरु कर दी। सूचना मिलने और स्थानीय लोग इकठे हो गए और डमटाल थानां की पुलिस को सूचित किया। इतने में ऑटो चालक मौके से चला गया और यह युवतियां भी पंजाब को जाने बाले रोड पर पैदल की जाने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सभी को हिरासत में लेकर डमटाल थानां में मामला दर्ज किया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना में बस कारोबारी की गोलियों से हत्या, ग्रामीणों ने दो भागते अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : कल होगी मतगणना, सभी स्कूल रहेंगे बंद

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की तबीयत में सुधार, निधन की अफवाहों पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी

error: