फुलवारीशरीफ(अजित यादव): राजधानी पटना समेत राज्य भर में गुरूवार को ईद उल अजहा के चांद के दीदार हो गए। जिल्हिज्जा का चांद नजर आने के बाद अब बकरीद का त्यौहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। ईद उल जुहा या बकरीद , ईद उल फित्र के दो महीने नौ दिन बाद मनाई जाती है। 1 जुलाई को ईद उल अजहा की पहली तारिख होगा।
बिहार झारखण्ड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी और प्रसिद्व ख़ानक़ाह ए मुजिबिया के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने बताया कि देश के कई हिस्सों व बिहार प्रदेश के पटना समेत अलग अलग शहरों में चांद नजर आ गया है। लिहाजा बकरीद का त्यौहार पूरे अकीदत के साथ 10 जुलाई को मनाया जाएगा। इमारत शरिया और ख़ानक़ाह ए मुजिबिया ने तमाम लोगों को कुर्बानी का पर्व बकरीद की मुबारकबाद भी पेश की है।