हाजीपुर(प्रवीन सोहल): पंजाब हेल्थ एम्प्लाइज यूनीयन पंजाब और एक्शन कमेटी पंजाब के दिशा निदेशों ने अनुसार जिला प्रधान राजदीप सिंह नोशहरा तथा ब्लाक प्रधान सुखविंदर सिंह ढिल्लों ओर उप प्रधान रजनी शर्मा,उप कन्वीनर हरिंदर कौर ओर ऐन ऐच एम प्रधान बुड्डा वड सुरिंदर कुमार की अध्यक्षता में पंजाब सरकार की पी एच सी बुड्डा वड में रोष प्रदर्शन करते हुऐ बुड्डा वड चोंक में पंजाब के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, तथा स्वस्थ्य मंत्री की अर्थी फुकी गई।इस मौके पर नेताओ ने कहा की मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फीमेल की मांगे जल्द से जल्द मानी जाये और रेगुलर मुलाजमो के लम्हें समय से मिल रहे भते जैसे रूलर अलाउंस, फीलड टूर अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस, डाइट अलाउंस, वाशिंग आदि भत्ते काट दिये है और प्रबेशन पीरियड 3 साल से घटा कर 2 साल किया जाये और प्रबेशन पीरियड वाले मुलाजमो को6 वे पे कमीशन का लाभ दिया जाये और कच्चे मुलाजमो (DHS &NHM)को जलद से जल्द पक्का किया जाये।
इस मौके पर नेताओ ने बताया कि आज 4 जनवरी को हर जिला स्तर और सब डविजन स्तर पर और पी एच सी स्तर पर सरकार की शव यात्रा निकाली गई और रोष प्रदर्शन किया गया ओर मुलाजमो ने प्रण किया कि 5 जनवरी को राज्य स्तर रैली खरड़ में की जायेगी और रैली के बाद मुख्यमंत्री के रिहायश गया घेराव किया जायेगा।इस मौके नेताओं ने कहा कि स्टेट बॉडी की तरफ से जो भी प्रोग्राम तय किया जाएगा उनको सफल किया जाएगा।इस मौके सतिंदर सिंह फ़रमिस्ट, रिम्पी बी ई ई, सरबजीत कौर, गुरमिंदर कौर ऑल एच वी,रमन, जसवीर लिपट आदि उपस्थित थे।