पटना

फोर लेन पर सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा में एक कि मौत, चार घायल!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी के सड़को पर एक बार फिर से रफ्ताड का कहड़ देखने को मिला है।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर फोर लाइन का है जहां एक अनियंत्रित ट्रक फतुहा से आ रही सड़क फोर लाइन पर पलट गया और गड्ढे में जा गिरा जिससे पांच लोग ट्रक की चपेट में आ गए ! इस हादसे में मुकेश नामक व्यक्ति कि मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Advertisements
Ad 1

ग्रामीणों ने फोर लेन शुकुलपुर के पास आगजनी करके सड़क को जाम कर दिया है जिसके बजह से पूरा फोर लाइन हाईवे सड़क जाम हो गयी है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच गयी गई ۔۔ और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया जा रहा है।मामले में ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!मृतक मुकेश कुमार शुकुलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अन्य 4 लोग घायल भी शुकुलपुर फतुहा थाना इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं आज सुबह 6:00 बजे की घटना है ۔वहीं सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन सड़क जाम आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

error: