बिहार

पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा ने प्लेन तिलकुट बाजार में उतारा

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): तिलकुट प्रेमियों एवं विक्रेताओं के द्वारा लगातार प्लेन तिलकुट माँग को ध्यान में रखते हुए पटना डेयरी प्रबंधन द्वारा सुधा प्लेन तिलकुट 400 ग्राम पैक में बाजार में उपलब्ध कराया गया है । सुधा प्लेन तिलकुट दिनांक 25 दिसम्बर से उपलब्ध कराया जायेगा । सुधा प्लेन तिलकुट अभी 400 ग्राम पैक में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका कीमत मात्र 150 / – प्रति पैक होगी । पिछले वर्ष उपभोक्ताओं के मॉग पर शुद्ध एवं पौष्टिक खोआ तिलकुट बाजार में उपलब्ध कराया गया था जो उपभोक्ताओं द्वारा बहुत पसंद किया गया था।

Advertisements
Ad 1

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी श्री नारायण ठाकुर ने बताया कि सुधा का प्रत्येक उत्पाद पूरी शुद्धता एवं गुणवता के लिए जाने जाते है। पटना डेयरी प्रोजेक्ट ( सुधा ) लगभग दो लाख ) ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों से जुड़ा हुआ है . तथा लगभग 20 लाख शहरी उपभोक्ताओं को उनके माँग एवं रुचि के अनुरुप दूध एवं दुग्ध उत्पाद पिछले 40 वर्षों से उपलब्ध कराता आ रहा है । सुधा के सभी उत्पाद उपभोवत्ताओं का पहला पसंद है । सुधा डेयरी द्वारा प्रत्येक उत्पाद की संरचना ग्राहकों की पसंद के अनुरूप की गयी है।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: