बिहार

कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है : अविनाश सिंह चंदेल

ब्यूरो, रमेश शंकर झा

समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर बैकुंठ में कोविड-१९ टीकाकरण सेंटर पर भाजपा युवा नेता अविनाश सिंह चंदेल  ने कोरोना वैक्सीन का टिका लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प के रूप में है। सभी सभी भाइयों, बहनों एवं माताएं कोरोना का टीका अवश्य लें। कोरोना से बचाव के लिये देश में दिए जा रहे टिके बेहद अहम और कारगर साबित हो रहा है। सभी युवा साथियों से आग्रह किया है की अपने-अपने समाज में लोगों के बीच जागरूकता लाएं और वैक्सीनेशन को लेकर जहां कहीं भी हो कोई भ्रम का स्थिति तो उसे दूर करें। सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित एवं जन जागरूकता करें। इस मौके पर रंजीत कुमार हेल्थ मेनेजर ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। वहीं टीकाकरण स्थल पर उत्तम व्यवस्था एवं शांति ढंग से टिका करण कार्य को देख कर सराहा। इस मौके पर टिकाकरण कर्मी

 एएनएम ज्योती कुमारी,

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

रितेश सिन्हा, हर्षवर्धन,

शांती देवी, रेणु देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

सामाजिक न्याय की दिशा में राजद का संवाद, डॉ० रामानंद यादव रहे मुख्य वक्ता

श्री राणी सती दादी जी ट्रस्ट ने अनन्या बूबना को किया सम्मानित

जिले में 100 दिनों तक चलेगा सघन टीबी उन्मूलन अभियान

error: