झारखण्ड

बोरिंग मजदूर की कुएं में गिरने से हुई मौत!

धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया के सालपत्रा गांव में उत्तम मंडल के घर में चापानल के लिए बोरिंग कार्य में लगे मजदूर तुनूस डुगडुग का कुएं में गिरने से मौत हो गई. बताया जाता है कि मजदूर तुनूस डुगडुग उत्तम मंडल के घर में चापानल के लिए बोरिंग का कार्य कर रहा था और रात में गांव में ही बोरिंग वाहन के साथ रुका हुआ था. सुबह होने पर जब उसके साथियों ने उसे नहीं देखा तो खोज बीन शुरू की तो पास में ही झाड़ीनुमा सूखे कुएं में तुनूस को गिरा हुआ देखा.सरकार का ऐलान- अगले हफ्ते से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक बाजार में उपलब्ध होगी।तब बोरिंग करा रहे उत्तम मंडल को सूचना दी गई. खबर पूरे गांव में फैल गई. खबर पाकर कई लोग मौके पर पहुंचे और मजदूर को कुएं से बाहर निकाला गया.

Advertisements
Ad 1

सूचना पर बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. लोगों ने बताया कि रात में वह बाहर निकला होगा और अंधेरे के कारण कुआं का पता नहीं चल पाया होगा. इस दौरान कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई.मजदूर साथियों ने बताया कि धनबाद के बोरिंग कॉन्टैक्टर के लिए काम करता था. ये मूलतः साहेबगंज का रहने वाला था. वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: