पंजाब

टनल मरम्मत कार्य शुरू करने के खिलाफ एटक के बाद स्टेट कर्मचारी जत्थे बन्दी भी विरोध में उतरी, प्रदर्शन किया

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): एटक एम्पलॉइज यूनियन के वाद आज बड़ी कर्मचारी यूनियन पंजाब स्टेट कर्मचारी जथेबंदी ( मान्यता प्राप्त ) बी.बी.एम.बी तलवाड़ा भी टनल मरम्मत कार्य शुरू करने के विरोध में उत्तर आईं तथा इस निर्णय के खिलाफ चीफ दफ्तर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया । प्रधान विजय कुमार ठाकुर और महासचिव श्री हुसन लाल द्वारा बताया गया हैं कि पौंग बाँध में स्थापित P-1, P-2, P-3 टनलों की मुरम्मत का कार्य विभाग द्वारा करवाया जा रहा हैं [ उक्त टनलों की मुरम्मत का कार्य वर्ष 2016 में किया गया था चार वर्ष बीत जाने के उपरान्त इसकी मुरम्मत कोरोना महामारी दौरान करवाना उचित नहीं हैं कोबैड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य हैं और दूसरी तरफ टनलों में ना तो सामाजिक दूरी रह सकती हैं इन टनलों में ऑक्सीज़न की काफी कमी हैं जो एक गंभीर चिन्ता का विषय हैं महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए यूनियन माँग करती हैं कि उक्त कार्य अभी ना करवाया जाए। यूनियन नेता द्वारा यह भी रोष प्रकट किया गया कि पंजाब और हरियाणा के मुख्य अभियन्ता जल स्रोत विभाग चण्डीगढ़ द्वारा इंडस्ट्रियल / नान इंडस्ट्रियल कर्मचारियों को पदोन्नति के आदेश किए हुए हैं पर बी.बी.एम.बी. प्रशासन द्वारा उन कर्मचारियों को रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध पदस्थापित नहीं किया जा रहा हैं[ प्रधान श्री विजय कुमार ठाकुर द्वारा यह भी बताया गया कि हमारी यूनियन द्वारा चुनाव जीत कर मान्यता प्राप्त की गई हैं और लगभग 2 माह बीतने जा रहे हैं परन्तु हमारी यूनियन को प्रशासन द्वारा “यूनियन कार्यालय” की चाबी अभी तक नहीं दी गई हैं जिसकी हमारी यूनियन कड़ी निन्दा करती हैं और बी बी एम बी प्रशासन से मॉंग करती हैं कि कोरोना महामारी के चलते कर्मचारियों को एन-95 मास्क, दूसरे उपयोगी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं ।और बी.बी.एम.बी के जिन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव जा रही हैं उन कर्मचारियों को मैडीकल कोरोना किट जल्द उपलब्ध करवाई जाए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

कंडी नहर में नमोली के पास आई दरार से मचा हाहाकार

तलवाड़ा में बड़ी चोरी, चोर 5 लाख कैश और 15 तोला सोना लेकर हुए फरार

बाग की दहशत से अमरोह के लोगो में डर का माहौल