बिहार

लूट की घटनाओं से सहमा बिहार: बेगूसराय में बैंक लूटा तो सहरसा में गोली मारकर लूटे 7 लाख रुपए

सोनू मिश्रा, क्राइम ब्यूरो

Advertisements
Ad 1

पटना: मंगलवार को अपराधियों ने बिहार में लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. ये अलग-अलग घटनाएं बेगूसराय और सहरसा में हुई हैं. पुलिस दोनों मामलों में फिलहाल तफ्तीश कर रही है. लूट की पहली घटना बेगूसराय की है जहां अपराधियों ने एक बैंक को निशाना बनाया. दिनदहाड़े अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर यूको बैंक की शाखा में धावा बोला. इस दौरान नकाबपोश अपराधियों ने तकरीबन छह लाख रूपए लूट लिया और चलते बने. लूट की रकम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अवकाश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. लूट की दूसरी घटना सहरसा की है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े मोबाइल एजेंसी कर्मचारी सुनील कुमार ठाकुर को गोली मारने के बाद सात लाख रूपए लूट लिए. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर सुनील को गोली मार दी और आराम से पैसे लेकर फरार हो गए. गंभीर हालत में सुनील को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. लूट और गोलीबारी की ये घटना सदर थाना क्षेत्र के पुरब बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी भी छानबीन में जुटे हैं।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

error: