झारखण्डताजा खबरें

क्रेन दुर्घटनाग्रस्त BCCL जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए

धनबाद: कतरास एक क्रेन दुर्घटनाग्रस्त BCCL के ब्लॉक 2 में हो गया है जिसमें दो व्यक्ति जख्मी हो गए जिसे बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद मे ले जाया गया है.

Advertisements
Ad 1

घटना बीसीसीएल के ए बी ओ सी पी, ब्लॉक 2 में क्रेन पलटी हो गया”आज दिनांक 18 फरवरी 2021 को प्रथम पाली की घटना है 14 नंबर हाजिरी घर से होकर क्रेन भी पॉइंट की ओर करीबन 2:00 बजे जा रहा था, जाने के क्रम में 18 न0 के पास अचानक क्रेन पलटी हो गया जिसमें क्रेन ऑपरेटर शब्बीर आलम एवं अशोक नोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए. क्रेन ऑपरेटर शब्बीर आलम को बहुत ही गंभीर चोट आयी हैं. उसके सिर, हाथ एवं पैर में अधिक चोट लग गया है दूसरा क्रेन ऑपरेटर अशोक नोनिया का हाथ पैर में चोट लग गया है उन दोनों को तुरंत रीजनल हॉस्पिटल बाघमारा में भर्ती किया गया.उचित इलाज हेतु डॉक्टर ने दोनों को केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया है।

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

error: