फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरुवार की सुबह पटना सम्पत चकचकबैरिया निवासी आइपीएफ बिहार के प्रथम उपाध्यक्ष स्व. कॉमरेड विश्वनाथ सिंह की पत्नी गायत्री देवी की मृत्यु हो गई। गायत्री देेेवी लगभग एक सौ दो बर्ष की लम्बी आयु में अपने पीछे तीन पुत्री एवम् दो पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है. उनके निधन पर भाकपा माले ने उनके पार्टी के प्रति योगदानों को याद करते हुए शोक श्रद्धांजलि ब्यक्त किया है । गायत्री देवी के निधन की खबर पाकर पार्टी राज्य कमिटी की ओर से भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड राजा राम एवं कॉमरेड उमेश सिंह के साथ स्थानीय पार्टी के साथी कॉमरेड सत्यानंद पासवान, कॉमरेड सुरेश सिंह, कॉमरेड सुरेश चंद्र ठाकुर ,कॉमरेड दिनेश प्रसाद भाकपा माले का एक टीम उनके पैतृक घर चकबैरीया जा कर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किए. पार्टी नेताओं ने परिजनों के साथ शोक में शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को दस बजे उनका दाह संस्कार पटना के खाजेकला घाट पर होगा।