पटना: अपराधियों का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. प्रशासन को मिल रही खुली चुनौती. खबर पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से आरही है, जहां बेलगाम अपराधियों को रंगदारी नहीं देने पर अस्पताल परिसर में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर चलते बने. जिसके बाद उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है की कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचन रोड स्थित मॉडर्न हॉस्पिटल में तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी हॉस्पिटल में घुसे और रंगदारी मांगी लेकिन रंगदारी नहीं मिलने पर अस्पताल परिसर में ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए. हालांकि इसमें किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. फ़िलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों की पहचान में लग गई है।