ताजा खबरेंबिहार

एनएसएमसीएच की डॉ. स्वर्णिमा को मिला डिस्टिंगव्हिशड एब्सट्रेक्ट अवार्ड

बिहटा(आनंद मोहन): नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) के बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. स्वर्णिमा सिंह को अमेरिका के डिस्टिंगव्हिशड एब्सट्रेक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2020 के लिए ओवेरियन कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल की महत्ता के लिए प्रदान किया गया है। अवार्ड अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल केमेस्ट्री(एएसीई) ने दिसंबर 2020 में दिया है। डॉ. सिंह ओवेरियन कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल पर शोध किया है। इस पर उन्होंने शोध पत्र प्रस्तुत किया था। कॉलेज के फैकल्टी द्वारा इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी, प्राचार्य डॉ. अरविंद प्रसाद और विभागाध्यक्ष डॉ. उदय कुमार ने बधाई दी। कहा, इसी तरह संस्थान में शोध का माहौल बनाने की जरूरत है। संस्थान में शोध को हर संभव बढ़ावा दिया जाएगा। गौरतलब है कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना का एक मात्र निजी क्षेत्र का मेडिकल कॉलेज हैं। ग्रामीण इलाके में स्थित होने के बावजूद यहां मल्टी सुपरस्पेशिलिटी सुविधा उपलब्ध है। यहां हर तरह का इलाज काफी कम खर्च पर किया जा रहा है। कैंसर जैसे घातक रोग का इलाज भी यहां किया जा रहा है। मरीज को जांच के लिए कहीं दूसरी जगह नहीं जाना पड़ता है, बल्कि एक छत के नीचे ही जांच, रक्तकोष और एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन