तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह महल जी के दिशा निर्देशों के अनुसार थाना तलवाड़ा पुलिस के थाना मुखी अजमेर सिंह की अध्यक्षता में देश के 26 जनवरी को आने वाले गणतन्त्र दिवस को ध्यान में रखते हुये.
पुलिस की स्पेशल बम विस्फोटक टीम के साथ मिलकर तलवाड़ा में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।जिस में पोलिस ने बस स्टॉप तलवाड़ा में बसों को रोककर तलाशी ली तथा पूरे बाजार में संदिग्ध जगहों की तथा संदिग्ध वाहनों की विशेष तौर पर तलाशी ली।इस मौके थाना मुखी अजमेर सिंह ने जनता से भी अपील की की अगर किसी भी आदमी को शहर में को संदिग्ध चीज दिखे जा कोई संदिग्ध आदमी दिखे तो तुरंत तलवाड़ा पोलिस को सूचना दे. सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह गुप्त रखा जयेगा. इस मौके पर उनके साथ उनकी पुलिस पार्टी भी मौजूद थी।