जमुई(मो० अंजुम आलम): सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में बाल्टी में रखे पानी में एक बालक डूब गया। जिसे स्वजनों द्वारा आनन-फानन में बालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक की पहचान हरला गांव निवासी दिनेश मंडल के 2 वर्षीय पुत्र इशांत कुमार के रूप में हुई है। स्वजनो ने बताया कि बालक घर में खेल रहा था सभी लोग घर में ही थे।लेकिन खेलते- खेलते बालक छत के ऊपर चला गया और छत पर बाल्टी में रखा पानी में वह गिर गया। जब काफी देर हो गई तब स्वजनों द्वारा बालक की खोजबीन की गई लेकिन बालक नीचे कहीं नहीं मिला। जब छत के ऊपर देखा गया तो बालक बाल्टी में गिरा पड़ा था जिसे अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। इधर बालक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
previous post