बिहार

खेलने के दौरान बाल्टी में डूबकर दो वर्षीय बालक की हुई मौत..!

जमुई(मो० अंजुम आलम): सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में बाल्टी में रखे पानी में एक बालक डूब गया। जिसे स्वजनों द्वारा आनन-फानन में बालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक की पहचान हरला गांव निवासी दिनेश मंडल के 2 वर्षीय पुत्र इशांत कुमार के रूप में हुई है। स्वजनो ने बताया कि बालक घर में खेल रहा था सभी लोग घर में ही थे।लेकिन खेलते- खेलते बालक छत के ऊपर चला गया और छत पर बाल्टी में रखा पानी में वह गिर गया। जब काफी देर हो गई तब स्वजनों द्वारा बालक की खोजबीन की गई लेकिन बालक नीचे कहीं नहीं मिला। जब छत के ऊपर देखा गया तो बालक बाल्टी में गिरा पड़ा था जिसे अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। इधर बालक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: