बिहार

मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 का पहला ऑडिशन संपन्न

पटना(अजित यादव): इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी आर ग्लोबल ट्रेंड की ओर से आयोजित मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021 का पहला ऑडिशन संपन्न हो गया. मिस्टर-मिस बिहार फैशन मेनिया 2021का पहला ऑडीशन बोरींग रोड के वर्मा सेंटर स्थित द योगा आईकन में किया गया।शो का आयोजन आर ग्लोबल ट्रेंड के डायरेक्टर राजउद्दीन और अभिषेक कुमार कर रहे हैं।इस अवसर पर बतौर जज जाने-माने मॉडल विक्रम राजपूत, शाइजा शेख मिस इंडिया यूनिवर्स अनीता सिंह उपस्थित थी। ऑडिशन में करीब करीब 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर मास्टर उज्ज्वल (रेड रत्ती के एमडी), कुमार शानू (संस्थापक द योगा आइकन) ,कोमल सोनी, रुद्रा भूमिहार सौरव, रणविजय सिंह, राज पटेल , नफीस आलम और शुभम कुमार सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतिभागियों को मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा दी गयी.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

राजउद्दीन ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई ,कोलकाता या फिर दिल्ली में किए जाते हैं।बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने के लिये मिस्टर मिस बिहार फैशन मेनिया का आयोजन किया गया है। शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडलों को चयनित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।शो में हिस्सा लेने के लिए 7004755081 और 9608640998 पर जानकारी ली जा सकती है।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन