बिहार

40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

दानापुर(अजीत यादव): अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर सुवर्णा सजवाण,कमांडेंट, 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना के द्वारा 40 वीं वाहिनी के प्रांगण में महिला दिवस मनाया गया l इस अवसर अभिनीता श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट संदीक्षा, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल पटना, डॉ प्रितांजलि सिंह, रेडिएशन ओंकोलोजीस्ट विभाग, एम्स, पटना, पद्मश्री सुधा वर्घीज, संचालक, नारी गुंजन बबिता वत्सर्गी, सीनियर समन्वयक त्रिभुवन स्कूल, पटना, मैरीकुट्टी थॉमस, प्रिंसिपल संत करेंस स्कूल, दानापुर, रोसी, असिस्टेंट प्रोफेसर, फ़ूड एंड नुट्रीशान.विभाग, पटना विमेंस कॉलेज, पपिया राज, एसोसिएट प्रोफेसर, आई.आई.टी. पटना, अंकिता कुमारी एवं मधु कुमारी, पूर्व उप कप्तान भारतीय फुटबॉल टीम उपस्थित थे l

कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि अभिनीता श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट संदिक्षा, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल पटना एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l उपस्थित सभी अतिथिगणों द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्रों में अपने योगदान एवं महिलाओं के उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अपना अपना अनुभव वाहिनी के बलकर्मियों के साथ साझा किया l इस खास अवसर पर महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाहिनी के बलकर्मियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में विशिस्ट पहचान रखनेवाली एवं समाज में अहम् योगदान प्रेरणादायक उद्दोधन गणमान्य अतिथियों द्वारा सुनने का अवसर लोगों को प्राप्त हुआ lअंकिता कुमारी एवं मधु कुमारी, पूर्व उप कप्तान भारतीय फुटबॉल टीम उपस्थित थे l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिनीता श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट संदिक्षा, सीमान्त मुख्यालय स.सी.बल पटना एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

उपस्थित सभी अतिथिगणों द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्रों में अपने योगदान एवं महिलाओं के उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा अपना अपना अनुभव वाहिनी के बलकर्मियों के साथ साझा किया l इस खास अवसर पर महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाहिनी के बलकर्मियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में विशिस्ट पहचान रखनेवाली एवं समाज में अहम् योगदान प्रेरणादायक उद्दोधन गणमान्य अतिथियों द्वारा सुनने का अवसर लोगों को प्राप्त हुआ l

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव