उत्तरप्रदेश

जिले मे 4020 लोगों का हुआ टीकाकरण

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जनपद में गुरुवार को 19 केंद्रों पर 51 सत्र लगाकर 4020 लोगो का टीकाकरण किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया की गुरुवार को को 19 केंद्रों पर 51 सत्र लगाकर 4020 लोगों ने टीका लगवाया ।जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के 2854 लोगों को टीके की पहली डोज दी गयी।साथ ही 1166 बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गयी। लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित दिखे। टीका लगवाने के लिए लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन कोविन पोर्टल 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभार्थी इच्छुक दिनांक के लिए टीकाकरण की अपॉइंटमेंट ले सकता है। इसके अलावा टीकाकरण केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

Advertisements
Ad 2

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है की कोरोना की दूसरी लहर से खुद को व समाज को सुरक्षित रखने के लिए अपने पास के टीकाकरण केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपना कोरोना टीकाकरण करवा लें. सभी सरकारी कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूरी तरह नि:शुल्क है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज़ लें और कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के नियमों का पालन करते रहे. मास्क सैनीटाइज़र, सामाजिक दूरी का पालन ज़रूर करें।

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: