बिहार

महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले पांचवी राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय बिहार टीम आज रवाना

पटना, न्यूज क्राइम 24। बिहार पटना में व्हीलचेयर रग्बी टीम पुणे के श्री छत्रपति शिवाजी स्टेडियम बालवाड़ी में 9 से 11 सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले 5वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज रवाना हो गई । बिहार व्हीलचेयर रग्बी टीम को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवींद्रन शंकरण ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनकी तैयारी का जायज़ा लिया एवं बिहार टीम को जर्सी एवं स्पोर्ट्स किट प्रदान कर उनकी जीत के लौटने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष एवं, पूर्व राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉं. शिवाजी कुमार, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्‍हा, कार्यक्रम समन्‍वयक लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, नीतु कुमारी सुनिल कुमार ने भी टीम को जीत के आने के लिए शुभकामनाएं दी। बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव श्री संदीप कुमार ने बताया कि बिहार व्हीलचेयर रग्बी टीम पाटलिपुत्र खेल परिसर में 21 दिनों से कैंप में अभ्यास कर रही थी जिसका आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने किया था

Advertisements
Ad 2

बिहार में खेल के क्षेत्र यह एक नया बड़ा बदलाव है जिससे बिहार के खेल में विकास हो रहा है, एवं खिलाड़ियों के लिए कैंप लगने से बिहार टीम अच्छा प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर है और इसका सारा श्रेय बिहार में खेलों के मसीहा श्री रवींद्रन शंकरन सर को जाता है। डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि बिहार व्‍हीलचेयर रग्‍बी टीम पूरी तैयारी के साथ भाग लेने जा रही है हमारी ओर टीम को जीत शुभकामना देते हैं।

बिहार टीम इस प्रकार है
1.शैलेश कुमार कप्तान

  1. धीरज कुमार, 3. राजीव कुमार
  2. दीपक कुमार, 5. दीपक शर्मा
  3. शनेश्वर कुमार, 7. राहुल कुमार, 8. अमित कुमार और कोच अरविंद किशोर, सहायक कोच मेराज आलम, टीम सहायक स्वेता कुमारी, मैनेजर संदीप कुमार

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज