उत्तरप्रदेशताजा खबरें

बिजली विभाग की लापरवाही से बलिया में बड़ा हादसा, किशोर की मौत, कई झुलसे!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में सोमवार को HT करेंट से 09 ग्रामीण बुरी तरह से झुसल गए, जबकि एक किशोर की मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। हादसे के शिकार घायल व मृतक के परिजनों की चित्कार से सीएचसी सीयर का माहौल पूरी तरह से गमगीन रहा।ग्रामीणों की मानें तो गांव में कई महीनों से टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट का तार गिरा था, जिसे ठीक करने के लिए लाइनमैन पैसा मांग रहा था। सोमवार को गांव के युवकों ने चंदा लगाकर 800 रुपपे जुटाया। लाइनमैन पहुंचे। काम शुरू हुआ। बिजलीकर्मी गांव के लोग से ही तार खिंचवा रहे थे। इस बीच, बिजली का तार गांव से गुजर रहे दूसरे 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया। इससे करंट लगने से मौके पर ही 10 लोग झुलस गए, जिनमें एक की मौत हो गई। हादसे के बाद बिजली विभाग के संविदा वाले कर्मचारी और प्राइवेट लाइनमैन फरार हो गए.

Advertisements
Ad 1

पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सीयर सीएचसी पहुंचवाया, जहां चिकित्सकों ने गौतम कुमार (32) पुत्र सुरेश, प्यारे लाल (33) पुत्र श्यामू प्रसाद, अमित कुमार (12) पुत्र स्व. मुखलाल (12), महातम कुमार गौतम पुत्र परशुराम (30), अमित कुमार (15) पुत्र सरजू प्रसाद, आदित्य कुमार (14) पुत्र बनारसी प्रसाद, करन कुमार (17) पुत्र परशुराम, इंद्रजीत कुमार (21) पुत्र जगलाल, प्रिंस कुमार (15) पुत्र अशोक का इलाज शुरु कर दिया। वहीं, सत्या कुमार (14) पुत्र बनारसी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह, सीयर चैकी इंचार्ज आरके सिंह पुलिस बल के साथ घायलों के इलाज में लगे रहे।

Related posts

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

News Crime 24 Desk

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!

News Crime 24 Desk

पटना में ट्रैफिक जाम को लेकर डीएम-एसएसपी की बैठक, नए रूट और समय तय

News Crime 24 Desk
error: