झारखण्ड

पटरी पर मिला महिला का शव!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): कतरास महिला के पास से मिला मेडिकल का कागज पहचान अभी तक नहीं हो पाई कतरास रेलवे स्टेशन के पटरी पर मिला महिला का शव।कतरास स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।कतरास GRP थाना प्रभारी राम कुंमार राम ने बताया कि उक्त महिला के पास से एक कागज मिला है जिसमें माता चंद्रकला ट्रॉमा हड्डी एवं दंत पता मोहनपुर समस्तीपुर बिहार लिखा हुआ है जो मेडिकल का कागज प्रतीत होता है महिला की पहचान करने या होने के लिए थाना प्रभारी ने आग्रह किया किया है कि कोई इन्हें जानता पहचानता है तो कृपया इस नंबर पर फोन करके जानकारी दें कतरास जीआरपी थाना प्रभारी राम कुमार राम मोबाइल नंबर 6200 807 007

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई