जेवलर्स दुकान से लाखों की चोरी!

धनबाद: कतरास नए साल में चोरों ने किया धमाका कतरास के सब्जी पट्टी स्थित माँ लक्खी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर लगभग एक लाख अस्सी हजार की चोरी. दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान के पीछे से घुसकर बड़ी बहन का टायर चेंज करने में इस्तेमाल होने वाला जेक से सटर उठाकर तोड़ कर चोरों ने पीछे से घटना को अंजाम दिया और दुकान में लगे सभी सीसीटीवी चोरों ने तोड़फोड़ कर तितर-बितर कर दी किसी तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं छोड़ा कल बीते रात 31 तारीख को कतरास पुलिस काफी मुस्तैद दिखी लेकिन चोर भी उस्ताद निकले।
There is no ads to display, Please add some