तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज तलवाड़ा खजाना दफ्तर के सामने वेतन नही मिलने से खफा पंजाब वाटर सप्लाई सेनिटेशन यूनियन की अगुवाई में तलवाड़ा मुकेरियां के वर्करों ने रोष धरना दिया |यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि खजाना अफसर बेबजह से हमारा वेतन रलीज नही कर रहे है |जिस कारण वर्करों में रोष उत्पन्न हो रहा है |इस रोष धरने को देखते हुए विभाग के अफसर तथा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तथा खजाना अफसर से मिला इस के वाद खजाना अफसर ने भरोसा दिया कि आगे से सभी को समय पर वेतन रिलीज किया जायेगा |इस अवसर पर यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी के अगर फिर वेतन लेट हुआ तो बड़े स्तर पर संघर्ष शुरू किया जाएगा |इस अवसर उनुओं के जिला जॉइंट सचिब मंजीत सिंह ,ब्रांच प्रधान रजत कुमार ,जनरल सचिब गुरप्रीत सिंह ,,हरदीप सिंह ,अमन राना ,महगा सिंह ,रछपाल सिंह ,तथा अन्य कर्मचारी नेता व वर्कर उपस्थित हुए।
previous post