ताजा खबरेंबिहार

किसान आंदोलन के समर्थन में राजपा ने सिपारा से निकाला मार्च

पटना(अजित यादव): तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश में किसानों के धरना प्रदर्शन के समर्थन में राष्ट्रीय जनविकास पार्टी डेमोक्रेटिक ने भी मार्च निकाला और विधानसभा घेराव करने निकले । राष्ट्रीय जनविकास पार्टी डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नंदन सिंह यादव के नेतृत्व में सिपारा से निकला मार्च मीठापुर होते हुए विधानसभा घेराव करने निकला था जिसे रास्ते मे ही जिला प्रशासन ने रोक दिया. पार्टी अध्यक्ष दुर्गेश नंदन सिंह यादव ने यहा प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के समर्थन का ज्ञापन भी सौंपा । किया. उन्होंने ने बताया कि किसानों के आंदोलन में राजपा के कमलेश पासवान राकेश रौशन राजनीति प्रसाद बिनय नारायन राय रंजय कुमार शंकर चौधरी के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं का जत्था प्रदर्शन का समर्थन करते हुए मार्च में शामिल रहे । इस मार्च और घेराव के लिए जाने के दौरान राजपा नेताओं कार्यकर्ताओं एवम प्रशासन के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई.

Advertisements
Ad 2

राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नंदन सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानो की जमीनें जबरन हथियाकर कारपोरेट घरानों में बांटना चाहती है. पीएम सालाना दो करोड़ रोजगार देने का वायदा तो पूरा कर नही सकी उल्टे अब बढ़ती महंगाई के बीच जमीनें भी छीनी जा रही है। जनता का सेवक कहने वाले पीएम मोदी आज सत्ता मद में चूर होकर जनता का मालीक बनने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें राजपा कभी पूरा नही होने देगी। किसानों के आंदोलन को तेज करने में राजपा कार्यकर्ता अपना सबकुछ न्योछावर करने को तैयार है।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर