बलिया(संजय कुमार तिवारी): प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोसिन की बाजार में बिक्री किसी भी कीमत पर न हो इसके लिये औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप नेगुरुवार को रसड़ा अस्पताल के आस-पास व बाजार में दवा की दुकानों पर छापेमारी की। विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ कई दुकाने बंद हो गई। औषधि निरीक्षक श्री दीप ने अस्पताल कें पास स्थित पवन मेडिकल स्टोर, बर्नवाल मेडिकल स्टोर, यूपी मेडिकल स्टोर, राजू मेडिकल स्टोर पर जांच की गयी ।श्री दीप ने बताया कि दो दुकानों से पशुओं के दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही दवाओं की खरीद व बिक्री का विवरण चेक किया गया। किसी भी दुकान से ऑक्सीटोसिन प्रतिबन्धित इंजेक्शन नही मिला है। सभी दवा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कोई भी बिना मास्क पहने दवा की बिक्री न करें।
next post