क्राइमताजा खबरेंबिहार

जोगबनी एसएसबी जवानों ने जप्त किया प्रतिबंधित नशीली दवा!

अररिया(रंजीत ठाकुर): जोगबनी एसएसबी56वीं वाहिनी बीओपी के जवनों ने गुप्त सूचना के आधार पर आज 08दिसंबर मंगलवार की सुबह करीब 05:30बजे जांच के दरमियान नशीली दवाओं के साथ एक बाइक सहित दो व्यक्ति को धर दबोचा. इस बाबत बीओपी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि सीमा स्तम्भ संख्या-179/02 महेश्वरी चौक जोगबनी के पास से एक बाइक होंडा ड्रीम युग से दो व्यक्ति फारबिसगंज के तरफ से प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ आ रहा है।सूचना पाते ही हेड कांस्टेबल पीताम्बर नायक के नेतृत्व में जवनों के साथ नाका लगवा दिया गया। जहां जांच के दरमियान 121बोतल डालेक्स-डीसी कफ सिरफ एवं नोवोकफ्फ प्लस21पीस बरामद हुआ जिसे जप्त कर दोनों व्यक्ति को बाइक सहित गिरफ्तार कर कैम्प लाया गया। जहां पूछ ताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमशः अजमेर आलम पिता खलील एवं हसरत आलम पिता कलरुदीन, ग्राम झिरवा,थाना सिमराहा, जिला अररिया बताया है. उक्त दोनों व्यक्ति तथा जप्त सामानों का कागजी खानापूर्ती के बाद मंगलवार को जोगबनी थाना पुलिस को सुपर्द कर दिया गया. इसकी जानकारी बीओपी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने दिए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सामुदायिक रेडियो की भूमिका महत्वपूर्ण

226 करोड़ रूपया खर्च करके नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं, सरकार महिलाओं के सुरक्षा और शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है : एजाज अहमद

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज