झारखण्डताजा खबरें

अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध चला विशेष अभियान

धनबाद: गोविंदपुर जीटी रोड, साहेबगंज रोड में अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध चला विशेष अभियान. पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा, धनबाद श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले में सड़क दुर्घटना और यातायात परिचालन के दृष्टिकोण से सबसे व्यस्ततम सड़क गोविंदपुर जीटी रोड तथा साहेबगंज रोड में सड़क के किनारे अवैध वाहन पड़ाव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इसी सड़क मार्ग पर अवैध वाहन पड़ाव के कारण कई भीषण सड़क दुर्घटनायें हुई है। दुर्घटना के लिहाज से यह क्षेत्र संवेदनशील है. इस अवसर पर लगभग 10 वाहनों से अवैध पार्किंग करने के लिए एम.वी. एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई। साहेबगंज रोड के मोड़ पर बालू लदे ट्रैक्टर एवं ट्रक के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। अवैध रूप से पार्क कई वाहनों को चेतावनी दी गई. साहेबगंज पूर्वी टुंडी रोड में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा ओवरस्पीड वाहन जाँच भी किया गया। ओवरस्पीड में 100 के करीब वाहनों की रफ्तार मापी गई जिनमें 5 वाहनों को सड़क मार्ग में निर्धारित 65 कि.मी. प्रति घंटे की ज्यादा गति में वाहन चलाने का दोषी पाया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में इन सड़कों में तेजी, लापरवाही और सड़क किनारे खड़े भारी वाहन से टकराने के कारण गंभीर सड़क दुर्घटनायें हुई है। जिनमें एक साथ चार और चार से अधिक लोगों की मृत्यू घटनास्थल पर ही हुई है. अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, ट्राफिक सार्जेंट श्री सत्येंद्र प्रसाद, ट्राफिक एएसआइ श्री अशोक कुमार यादव, जिला परिवहन सड़क सुरक्षा सेल, डी.पी.आई.यू. टीम के सदस्य शामिल थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

लोजपा आर के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज