क्राइमबिहार

हर्ष फायरिंग में युवक के छाती में लगी गोली, पटना रेफर

जमुई(मो० अंजुम आलम): खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में गुरुवार की रात हो रहे आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग के दौरान नगीना गोस्वामी के पुत्र दिवाकर कुमार को एक गोली लग गई। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।

सहयोगियों के सहयोग से स्वजन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।बताया जाता है कि होली पर्व के अवसर पर गुरुवार की रात गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आर्केस्ट्रा देखने के लिए जुटी थी। आर्केस्ट्रा के दौरान कुछ मनचले युवकों के द्वारा स्टेज पर हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी

Advertisements
Ad 2

इसी दौरान पिस्टल में गोली फंस गया फिर फंसे गोली को देखने के दौरान अचानक पिस्टल से फायरिंग हो गई और सामने खड़े दिवाकर कुमार के दाहिनी ओर छाती में लग गई।जिससे दिवाकर बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि घायल दिवाकर की पत्नी ने गोली मारने का आरोप मंटू गोस्वामी पर लगाया है। गोली छाती में अटके रहने की वजह से दिवाकर की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपित प्रभाकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर