क्राइमताजा खबरेंबिहार

पटना के इको पार्क गेट नंबर 2 के पास युवक से लूटपाट..!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना से काम कर लौट रहे साइकिल सवार फुलवारीशरीफ ईसापुर निवासी युवक के साथ इको पार्क गेट नंबर 2 के पास बुधवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट कर दी इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को ब्लेड मारकर घायल कर दिया और उसके पास मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए। पीड़ित युवक ईसापूर निवासी मो अमन पिता स्वर्गीय लड्डन ने बताया कि पटना में वह पेंट पोचारा का काम करता है.

Advertisements
Ad 1

देर शाम जब वह लौट रहा था तो इको पार्क के गेट नम्बर दो के पास करीब साढ़े सात बजे शाम उसे बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और धक्का मार साईकिल से गिरा दिया । बदमाशो ने उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके पास पॉकेट से मोबाइल और पर्स छीन कर लिए। पर्स में करीब 5500 रुपये थे जो माहवारी मिला था और अन्य कागजात भी थे। पीड़ित युवक ने किसी तरह अपने घर ईसापुर फुलवारी पहुंचा और घर वालों को जानकारी दी।घरवालो ने घायल युवक को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया है।

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान

error: